Sparrow Poem In Hindi आप पढ़ रहे हैं गौरैया पर कविता ” प्यारी गौरैया ” :-
Sparrow Poem In Hindi
गौरैया पर कविता
ओ मेरी प्यारी गौरैया,
तुम हमसे रूठ ना जाओ!
ओ मेरी सोनचिरैया
तुम हमसे दूर ना जाओ,
बस मेरी इतनी है विनती
अब तो घर आ भी जाओ,
ओ मेरी नन्ही चिड़िया
तुम घर लौट आओ!
उषा की लाली जब निकली थी,
आकर द्वार- द्वार पर तुम रोज फुदकती थी,
अब तू कहाँ उड़ चली,
ना जाने किस गली!
उछल कुद मचाने वाली,
घर आँगन में फुदकने वाली,
छत छप्पर में थिरकने वाली,
तू कहाँ उड़ चली,
तुम बिन ज्येष्ठ दुपहरी जैसे
ये गलियाँ ये चौराहा विरान पड़े हैं,
तुम बिन ये घर आँगन ये चबुतरा
सब सुनसान पड़े है,
फिर तुम मेरे खपरैल घर के
प्रागंण में मँडराओ,
फिर तुम मेरे मटमैले आँगन में
आ भी जाओ!
कभी घरों पे छतों में
चढ़कर तुम्हें देखती हूँ!
तो कभी तुम्हारी
आहटों को खोजती हूँ,
अब तुम बिन
आँगन में सूनापन है,
अब तुम बिन
मन में भी खालीपन है!
ओ मेरी गौरैया
फिर याद आ रही है तुम्हारी चहचाहट,
मेरे घर द्वार पर नहीं है
अब कोई तुम्हारी आहट,
फिर मेरे आँगन में फुदक- फुदककर
अपनी चहचाहट सुनाओ,
चुँ-चुँ चहचाहते हुए तुम
अपने पर फड़फड़ाते आओ!
तुम भी दादी-नानी की
कहानी मत बन जाना,
कोई भूली बिसरी
जुबानी मत बन जाना,
ओ मेरी प्यारी गौरैया
तुम घर लौट आओ,
सुन री गौरैया
फिर उड़कर द्वार पर आ जाओ!
मेरे घर की दिवार में लटकी
आईने में अपनी प्रतिबिम्ब देखने आओ,
सुबह- सुबह अतिथि बन तुम
अपना सुन्दर रूप निहारने आओ,
ये आँगन ये खिड़खी फिर तुम्हें पुकारे
अब आ भी जाओ,
ओ मेरी प्यारी गौरेया
तुम घर लौट आओ,
पढ़िए :- विश्व पर्यावरण दिवस पर हिंदी कविता “कटते जंगल”
यह कविता हमें भेजी है बिसेन कुमार यादव जी ने गाँव-दोन्देकला, रायपुर, छत्तीसगढ़ से।
“ गौरैया पर कविता ” ( Sparrow Poem In Hindi ) आपको कैसी लगी ? गौरैया पर कविता के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।
- हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
धन्यवाद।
Leave a Reply